30 August 2020 | Top Daily Current Affairs 2020 (Hindi & English)
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बहुत जरूरी है | यह Current Affairs आने वाली परीक्षाएं जैसे UPSC Exam, State PCS Exam, SBI PO, SBI Clerk, RBI, NABARD आदि के लिए अति महत्वपूर्ण है | इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस खंड में हमने 30 August 2020 के सभी Daily Current Affairs को शामिल किया है ताकि परीक्षा की दृष्टि से कोई भी महत्त्वपूर्ण खबर छूटने न पाए।
Daily Current Affairs for UPSC Exam
महत्वपूर्ण दिन (Important Days)
- बलपूर्वक ग़ायब किये गये पीड़ितों का अंतरराष्ट्रीय दिवस – 30 अगस्त
- राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस – 30 अगस्त
पर्यावरण
- भारत में वर्ष 1976 के बाद से अगस्त 2020 माह में 25 प्रतिशत अधिशेष के साथ सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गयी है।
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स (International)
- चीन में ‘के दिहुआ’ के नाम से पहचाने जाने वाले वह भारतीय चिकित्सक द्वारकानाथ कोटनिस, जो महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले थे तथा उन्होने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चीनी टुकड़ी की मदद की थी, जिनकी कांस्य प्रतिमा का सितंबर 2020 में चीन के शीज़ीयाज़ूआंग शहर में अनावरण किया जायेगा।
- Picodi.com द्वारा घोषित, औसत वेतन पर आधारित वैश्विक रैंकिंग के अनुसार, भारत को 106 देशों में औसत मासिक वेतन के हिसाब से 72 वां (औसत मासिक वेतन: 32,800 रुपये या 437 डॉलर) स्थान प्राप्त हुआ।
- औसत मासिक वेतन पर आधारित वैश्विक रैंकिंग में 4,49,000 रुपये या 5,989 डॉलर के साथ पहला स्थान – स्विटज़रलैंड (द्वितीय: लक्समबर्ग; तृतीय: संयुक्त राज्य अमेरिका)
- भारत ने दूसरों देशों के साथ ‘शांति अभियानों में महिला’ विषयक एक प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सामने रखा है, जो शांति अभियानों में महिला कर्मियों की पूर्ण, प्रभावी और सार्थक भागीदारी के लिये समर्थन देता है।
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स (National Current Affairs)
- 28 अगस्त को, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने स्टार्टअप उद्यम एवं सॉफ्टवेयर उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये “चुनौती” नाम से एक प्रतियोगिता की शुरुवात की।
- हर साल सितंबर महीने में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ‘पोषन माह’ आयोजित किया जाता है।
- हाल ही में भारत और सिंगापुर ने मानवीय सहायता और आपदा राहत पर व्यवस्था लागू करने के लिए हस्ताक्षर किए है।
- हाल ही में किरण रिजिजू द्वारा राष्ट्रीय खेल और साहित्य पुरस्कारों की राशि (7.50 लाख से बढ़ाकर 25 लाख) में बढ़ोतरी की आधिकारिक रूप से घोषणा की गयी।
- हाल ही में 29 अगस्त को हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद्र के सम्मानित में खेल दिवस मनाया गया।
- हाल ही में आजीवन श्रेणी में प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता एवं एथलेटिक्स खेल के अनुभवी कोच पुरुषोत्तम राय का निधन हो गया।
- हाल ही में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPR&D) का 50वां स्थापना दिवस मनाया गया।
- हाल ही में एनएलसी इंडिया लिमिटेड को स्वच्छता ही सेवा 2019 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- हाल ही में भारत ने म्यांमार देश के सीमा क्षेत्र में विकास के लिए 5 मिलियन अमेरिका डालर दिया गया।29 अगस्त को बिहार के दानापुर टेलीफोन एक्सचेंज BSNL का नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क टेलीफोन एक्सचेंज’ का उद्घाटन किया गया।
- स्वास्थ्य कर्मचारियों की सहायता के लिये त्रिपुरा विश्वविद्यालय में कोविड-19 वॉरबॉट नामक यंत्रमानव विकसित किया गया।
महत्वपूर्ण व्यक्ति (Person in News)
- ऐड्वर्टाइज़िंग एजेंसिज़ एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AAAI) द्वारा वर्ष 2020 के लिये दिये गये आजीवन उपलब्धि पुरस्कार के विजेता – कृष्ण प्रेमनारायण
- दिनेश कुमार खारा को 7 अक्टूबर को रजनीश कुमार की जगह, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अगले अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- एच. वसंत कुमार जो कन्याकुमारी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य जिनका 28 अगस्त को चेन्नई में निधन हो गया।
- हाल ही में अमेरिका के प्रसिद्ध अभिनेता चाडविक बॉसमैन का निधन हो गया।
राज्य करेंट अफेयर्स (State Current Affairs)
- हाल ही में पीनारयी विजयन द्वारा केरल के कोच्चि में केरल का पहला समुद्री एंबुलेंस “प्रतीक्षा” का शुभारंभ किया गया।
- हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के द्वारा दिल्ली में दो दिवसीय विश्व उर्दू सम्मेलन का उद्धघाटन किया है।
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी, उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के महाविद्यालय और प्रशासन भवनों का उद्घाटन किया।
- जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के इन तीन क्षेत्रों जम्मू, कटरा और सांबा में बांस की टोकरी, अगरबत्ती और कोयला बनाने के लिये तीन बांस के समूह बनाये जायेंगे।
- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) जो जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का नया शीर्ष अकादमिक प्राधिकरण जो राज्य शिक्षा संस्थान का विलय करके बनाया जायेगा।
- नागालैंड के कोहिमा में 29 अगस्त को युवा संसाधन एवं खेल विभाग ने फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया।
बिहार करेंट अफेयर्स (Bihar Current Affairs)
- हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जी के द्वारा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिक संस्थान (नाईलेट) के डिजिटल प्रशिक्षण और कौशल केंद्र का शिलान्यास किया गया।
- हाल ही में बिहार के अजित सिंह के द्वारा लिखा पुस्तक एक्सक्यूएल इंजन्स फॉर बिग डाटा एनालिटिक्स को जर्मनी की पब्लिशिंग कंपनी लैप लैंबर्ट के द्वरा प्रकाशित किया गया।
- दिवयांगता के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए अवतार सिंह को 20 वर्चुअल बिहार सम्मान समारोह में लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- हाल ही में रामलाल खेतान को लगातार चौथी बार बिहार इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया।
- हाल ही में शिक्षा मंत्री डॉ कृशनंदन वर्मा जी के द्वारा माय आइडियाज़ एंड विजन नामक पुस्तक विमोचन किया गया।
- हाल ही में मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा हर घर नल का जल और हर घर तक पक्की नाली और गली योजना के अंतर्गत 33,716 करोड़ की योजना का उद्धघाटन किया गया।
- बिहार के पॉलिटैक्निक कॉलेज, पटना के छात्र ने बिना तेल के गाड़ी का एसी चलने और लाइट जलने का फॉर्मूला का इजादा किया है।
- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गाँधी सेतु के समानान्तर बनने वाले पुल का टेंडर एसपी सिंगला एजेंसी को दिया गया।
- राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट को ट्रेनिंग देने के लिए बिहार के आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय और देश के IIT कानपुर संस्थान के बीच समझौता हुआ है।
Discussion about this post