29 August 2020 | Top Daily Current Affairs 2020 (Hindi & English)
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बहुत जरूरी है | यह Current Affairs आने वाली परीक्षाएं जैसे UPSC Exam, State PCS Exam, SBI PO, SBI Clerk, RBI, NABARD आदि के लिए अति महत्वपूर्ण है | इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस खंड में हमने 29 August 2020 के सभी Daily Current Affairs को शामिल किया है ताकि परीक्षा की दृष्टि से कोई भी महत्त्वपूर्ण खबर छूटने न पाए।
Daily Current Affairs for UPSC Exam
महत्वपूर्ण दिन (Important Days)
- राष्ट्रीय खेल दिवस – 29 अगस्त
- तेलुगु भाषा दिवस – 29 अगस्त
- वर्ष 2020 का ‘परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस’ – 29 अगस्त (विषय – “एंब्रेस ए वर्ल्ड फ्री ऑफ नूक्लीअर वेपन्स”)
रक्षा
- रक्षा मंत्रालय ने 3 फरवरी से 5 फरवरी 2021 तक बेंगलुरु में ’एयरो इंडिया’ प्रदर्शनी के अगले संस्करण की मेजबानी करने का एक सैद्धांतिक निर्णय लिया है।
अर्थव्यवस्था (Economy)
- हाल ही में बजाज़ एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने पेट डॉग इंश्योरेंस पॉलिसी लांच किया।
- केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 5,000 करोड़ रुपये के ‘ऑफर फॉर सेल’ (OFS) के ‘2020-21 विनिवेश कार्यक्रम’ की शुरुआत की।
अंतरराष्ट्रीय (International)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पूर्व छात्र परिषद ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज हाइब्रिड क्वांटम संगणक तैयार के उद्देश से रूससॉफ्ट नाम की रूसी सरकारी कंपनी और लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
- संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने बेरूत में धमाके में प्रभावित हूएं 640 विरासत इमारतों के पुनर्वास में उपयोग किये जाने वाले धन को आकर्षित करने के लिये “बेरूत” पहल शुरू की है।
- द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटेन की जासूस, जो मध्य लंदन में अपने पूर्व परिवार के घर में ‘स्मारक नीला फलक’ सम्मान से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय मूल की महिला नूर इनायत खान बनी।
राष्ट्रीय (National Current Affairs)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने दर्द रहित पद्धति से दवा और टीका देने के लिये एक माइक्रोपम्प और माइक्रोनीडल तैयार की है।
- हाल ही में DRDO ने 5 सदस्य समिति की स्थापना किया जिसके अध्यक्ष वी रामगोपाल राव बनाए गए।
- हाल ही में वंदे भारत मिशन का छठा संस्करण का शुरुआत 1 सितंबर 2020 से किया जा रहा है।
- अंगामली (कोच्चि, केरल) में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र (IWTC) स्थापित किया जायेगा।
- 27 अगस्त को दो दिवसीय विश्व उर्दू सम्मेलन का उद्घाटन किया गया, जो कि राष्ट्रीय उर्दू भाषा संवर्धन परिषद (NCPUL) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
- ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020’ प्राप्त करने वालों की संख्या – 47
- 20 से 28 नवंबर तक, 51 वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) गोवा में आयोजित किया जायेगा।
- आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय के तहत स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा जारी नवीनतम स्मार्ट सिटी रैंकिंग में शीर्ष स्थान अहमदाबाद क्रमश: सूरत और इंदौर ।
- हाल ही में प्रवीण ताँबे कैरिबियन प्रिमियर लीग (CPL) में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
- हाल ही में पीयूष गोयल द्वारा जीआईएस (GIS) से लैस राष्ट्रीय भूमि बैंक प्रणाली की शुरुआत की गयी।
- हाल ही में बॉब और माइक ब्रायन टेनिस खिलाड़ी ने सन्यास की घोषणा किया।
महत्वपूर्ण व्यक्ति (Person in News)
- सुधा पैनुली (उप प्राचार्य, EMRS-कलसी, देहरादून, उत्तराखंड) एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) से पहला व्यक्ति बने जिसने ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020’ जीता।
- जतिन परांजपे और आनंद वासु ने वासुदेव जगन्नाथ परांजपे (क्रिकेट प्रशिक्षक) के जीवन पर ‘क्रिकेट द्रोणा’ पुस्तक लिखी।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष – संजीव सिंह
- उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य को NTPC लिमिटेड के नये निदेशक (परियोजनाएं) नियुक्त किया गया।
- हाल ही में प्रकाशित “गनिंग फॉर द गॉडमैन” नामक पुस्तक के लेखक अजय पाल लांबा
राज्य करेंट अफेयर्स (State Current Affairs)
- 28 अगस्त 2020 को अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा ने राज्य को संविधान की छठी अनुसूची के दायरे में लाने के लिये एक प्रस्ताव पारित किया है, जो स्वायत्त जिला परिषदों (ADC) के गठन के माध्यम से आदिवासी आबादी के अधिकारों की रक्षा करना चाहता है।
- जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के तहत छूटे हूएं पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के उद्देश्य से ‘इरादा’ नामक अभियान शुरू किया गया।
- असम सरकार ने मंगलदोई में ‘कौशल विश्वविद्यालय’ की स्थापना करेगा।
- असम राज्य के मंत्रिमंडल ने 2 लाख रुपये से कम की वार्षिक आय वाले परिवारों को 830 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली ‘ओरुनोदोई योजना’ को मंजूरी दे दी है।
- हाल ही में तेलंगाना राज्य ने ब्लाकचेन आधारित समाधान बी-पोस्ट के लिए इंडियन एक्सप्रेस टेक्नालजी सभा अवार्ड 2020 जीता है।
- लद्दाख ने लद्दाख को अनुसूचित जनजाति का दर्जा तथा केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के लिये किये गये आंदोलनो में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये 27 अगस्त 2020 को पहला शहीदी दिवस मनाया गया।
बिहार करेंट अफेयर्स (Bihar Current Affairs)
- हाल ही में बिहार के भोजपुर जिले में 39 करोड़ 51 लाख की लागत से 300 टन दैनिक क्षमता के पशु आहार कारखाने का शुभारंभ मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया।
- हाल ही में बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को International Organization for Standardization (ISO) का सर्टिफिकेट मिला।
- हाल ही में बिहार के सहरसा जिला के अंशल ठाकुर ने माय आईटी रिटर्न एप बनाया जिसे देश के सर्वश्रेठ 24 एप्लिकेशन में शामिल किया गया।
- हाल ही में बिहार के दरभंगा जिला के प्रसिद्ध साहित्यकार पंचानन मिश्र का निधन हो गया।
- हाल ही में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र आशुतोष ने किराए का मकान ढुढ्ने से सबंधित “चिशु” नामक एक एप विकसित किया।
- हाल ही में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर में पंकज कुमार सिन्हा को सदस्य बनाया गया।
Discussion about this post