27 August 2020 | Top Daily Current Affairs 2020 (Hindi & English)
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बहुत जरूरी है | यह Current Affairs आने वाली परीक्षाएं जैसे UPSC Exam, State PCS Exam, SBI PO, SBI Clerk, RBI, NABARD आदि के लिए अति महत्वपूर्ण है | इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस खंड में हमने 27 August 2020 के सभी Daily Current Affairs को शामिल किया है ताकि परीक्षा की दृष्टि से कोई भी महत्त्वपूर्ण खबर छूटने न पाए।
Daily Current Affairs for UPSC Exam
महत्वपूर्ण दिन (Important Days)
- भारत में महिला समानता दिवस – 26 अगस्त 2020
- मदर टेरेसा की 110 वीं जयंती – 26 अगस्त 2020
अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स (Economy)
- भारतीय रिज़र्व बैंक का अनुमान, वित्त वर्ष 2020-21 के लिये भारत का विकास दर – (-)4.5 प्रतिशत
- भारतीय रिज़र्व बैंक का अनुमान, वित्त वर्ष 2020-21 के लिये वैश्विक विकास दर – (-)6.0 प्रतिशत और (-)7.6 प्रतिशत के बीच
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स (International)
- हाल ही में चीन ने पाकिस्तान के लिए निर्माण कर रहे चार उन्नत नौसेनिक युद्धपोत में से पहला लांच कर दिया है।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अफ्रीका को पोलियो मुक्त घोषित किया ।
- एशियाई विकास बैंक ने अमेरिका के शेयर बाजार में 3 अरब डॉलर मूल्य के पांच-वर्ष के ग्लोबल बेंचमार्क बॉन्ड जारी किये है।
- भारत और वियतनाम ने 25 अगस्त 2020 को भारत की ‘हिन्द-प्रशांत महासागर पहल (IPOI)’ और ‘ASEAN आउट्लुक ऑन इंडो-पेसिफिक’ पहल के साथ अपने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स (National Current Affairs)
- हाल ही में एस्ट्रल पाइप्स ने IPL टी20 के आगामी सत्र के लिए तीन IPL टीम Mumbai Indians, kolkata knight riders और Royal Challengers Bangalore के साथ भागीदारी की।
- केंद्र सरकार के थिंक टैंक (नीति आयोग) ने ‘निर्यात तत्परता सूचकांक 2020′ की सूची जारी की है
- नीति आयोग के ‘निर्यात तैयारी सूचकांक (EPI) 2020’ में राज्यों में शीर्ष तीन स्थान – गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु
- ‘निर्यात तैयारी सूचकांक (EPI) 2020’ में बंदरगाहविहीन राज्यों में शीर्ष तीन स्थान – राजस्थान, तेलंगाना और हरियाणा
- ‘निर्यात तैयारी सूचकांक (EPI) 2020’ में हिमालयीन राज्यों में शीर्ष तीन स्थान – उत्तराखंड, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश
- ‘निर्यात तैयारी सूचकांक (EPI) 2020’ में केंद्रशासित प्रदेशों में शीर्ष तीन स्थान – दिल्ली, गोवा और चंडीगढ़
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के 7 नये क्षेत्र (अब कुल 36 क्षेत्र) – त्रिची (तमिलनाडु), रायगंज (पश्चिम बंगाल), राजकोट (गुजरात), जबलपुर (मध्य प्रदेश), झांसी और मेरठ (उत्तर प्रदेश), हम्पी (कर्नाटक) जोड़े गए।
- मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों तक पहुंच को सक्षम करने के लिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की टोल-फ्री मदद सेवा “किरण” (1800-599-0019) लांच किया।
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था, रोपड़ (पंजाब) के शोधकर्ता, ने मुद्रा, कार्ड और दस्तावेज़ के लिये कीटाणुशोधन उपकरण अल्ट्रवाइलिट जर्मीसिडल इरैडिशन (UVGI) विकसित किया।
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (उत्तराखंड) के शोधकर्ताओं ने कैंडिडा रुग्णता (Candidasis) संक्रमण के खिलाफ एक ‘निवारक टीका’ विकसित करने का दावा किया है।
- 31 october 2020 को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
व्यक्ति (Person in News)
- हाल ही में कांगो के राष्ट्रपति पास्कल लीसौबा का निधन हो गया।
- “द इंडिया वे: स्ट्रेटेजीज़ फॉर ऍन अनसर्टन वर्ल्ड” पुस्तक के लेखक – एस जयशंकर (विदेश मंत्री)
- नीलकंठ भानु प्रकाश (विश्व का सबसे तेज़ मानव कैल्कुलेटर) लंदन में ‘माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड 2020’ प्रतियोगिता की ‘मेंटल कैल्कुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप’ में भारत के लिये पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय बने
- इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजीव श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
खेल
- इंडिया तायकांडो 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक भारत की पहली ‘ऑनलाइन राष्ट्रीय तायकांडो पूमसै चैम्पियनशिप’ की मेजबानी करेगा।
राज्य करेंट अफेयर्स (State Current affairs)
- हाल ही में भारत के असम राज्य को अधिनियम 1958 के तहत 28 अगस्त 2020 से 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया।
- हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट ने राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन के लिए एक टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘SIDBI स्वावलंबन केंद्र’ का उद्घाटन किया।
- जम्मू और कश्मीर के कृषि विभाग ने GI टैग प्राप्त केसर के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक ई-नीलामी पोर्टल लांच किया गया।
बिहार करेंट अफेयर्स (Bihar Current Affairs)
- नदियों के जल प्रबंधन के अध्ययन और जाँच को लेकर बिहार का पहला व देश का दूसरा फिजिकल मॉडलिंग रिसर्च सेंटर बिहार के सुपौल जिला के वीरपुर में स्थापित किया जाएगा।
- हाल ही में पूर्णिया जिला के NIC के वैज्ञानिक ने Election Polling Personnel Management Information System (EPMIS) नामक एक एप विकसित किया।
- हाल ही में पूर्णिया जिला के डॉ अभिनव श्रेष्ठ झा ने कोरोना की जाँच के लिए एक स्वदेशी किट का आविष्कार किया।
- हाल ही में समस्तीपुर जिला में कानफेड के द्वारा 5 लाख लीटर रोजाना क्षमता वाले दूध प्लांट स्थापित किया गया।
- हाल ही में बिहार के विष्णुपद मंदिर के प्रबंधन के मामले में पटना उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के साथ-साथ बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड को नोटिस जारी किया।
- हाल ही में जारी की गयी राज्य की एक नीति के अनुसार अनाथालय में पल रहे बच्चे को सामान्य श्रेणी में रखा जाएगा।
Discussion about this post