26 August 2020 | Top Daily Current Affairs 2020 (Hindi & English)
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बहुत जरूरी है | यह Current Affairs आने वाली परीक्षाएं जैसे UPSC Exam, State PCS Exam, SBI PO, SBI Clerk, RBI, NABARD आदि के लिए अति महत्वपूर्ण है | इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस खंड में हमने 26 August 2020 के सभी Daily Current Affairs को शामिल किया है ताकि परीक्षा की दृष्टि से कोई भी महत्त्वपूर्ण खबर छूटने न पाए।
Daily Current Affairs for UPSC Exam
अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स (Economics)
- भारतीय रिज़र्व बैंक ने 27 अगस्त और 03 सितंबर को नीलामी के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिये ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री का संचालन करने का निर्णय लिया है।
- वित्त मंत्रालय द्वारा तय किये गये, व्यवसायों के लिये वस्तु एवं सेवा कर (GST) छूट की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपये तक का वार्षिक कर दिया है।
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स (National Current Affairs)
- हाल ही में चीन ने अपने जियूकान सैटेलाइट लॉंच सेंटर से एक ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह सफलता पूर्वक लांच किया है।
- वीर सुरेन्द्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (VSSUT), ओडिशा देश का पहला विश्वविद्यालय जिसने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ एक अंतरिक्ष नवाचार केंद्र की स्थापना करने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
- कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के हित में गतिविधियों को समन्वित करने के उद्देश से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने AFC इंडिया लिमिटेड और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI) , दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये।
- कोरोना काल फिल्म जिसे बंगाल लॉकडाउन ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेठ सामाजिक संदेश फिल्म की श्रेणी में अंतराष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
- हाल ही में रूस में आयोजित आर्मी 2020 इंटरनेशनल मिलिट्री एंड टेक्निकल फार्म में इंडियन पवेलियन का उद्धघाटन रक्षा उत्पाद के सचिव राज कुमार द्वारा किया गया।
- हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय परिषद का घटन किया गया जिसके पदेन सभापति सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री होंगे।
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था, मद्रास के शोधकर्ता और जर्मन शोधकर्ताओं ने ‘को-कंपोस्टिंग’ प्रक्रिया के तरीके विकसित किये हैं, जिनका उपयोग 20 दिनों के भीतर दवा कारखानों से निकला जहरीला अपशिष्ट जल सुरक्षित रूप से निपटाने के लिये किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण व्यक्ति (Important Person)
- विनय टोनसे (अश्वनी भाटिया के बाद) SBI म्यूचुअल फंड कंपनी के नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए गए।
खेल (Sports)
- हाल ही में पुणे स्थित आर्मी सपोर्ट इंस्टीट्यूट को 2020 के लिए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया।
- ‘ब्रिटिश ओपन’ जीतने वाली जर्मनी की पहली महिला गोल्फ खिलाडी – सोफिया पोपोव
- हाल ही में जैक्स कैलिस, जहीर अब्बास और लिसा स्तलेकर खिलाड़ी को ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
राज्य करेंट अफेयर्स (State Current Affairs)
- 25 अगस्त 2020 को नागापट्टनम, कावेरी डेल्टा क्षेत्र, तमिलनाडु में राष्ट्रीय पारंपरिक धान खेती उत्सव आयोजित किया गया।
- असम राज्य के गुवाहाटी शहर में एक हस्तशिल्प उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया गया।
- हाल ही में सिक्किम राज्य में भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया के नाम से एक स्टेडियम का नाम रखा जाएगा।
- हाल ही में उत्तरप्रदेश में महत्वकांक्षी NRI एकीकृत पोर्टल लांच किया गया।
- हाल ही में भारत के “व टेक वाबाग” ने चेन्नई में स्थापित अपने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए ग्लोबल वाटर अवार्ड जीता।
बिहार करेंट अफेयर्स (Bihar Current Affairs)
- बिहार के कैमूर जिलें में ऑप्टिकल टेलिग्राफी की दो अवशेष मिले है।
- बिहार के भागलपुर जिला में राज्य का दूसरा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नालजी खोला जा रहा है।
- हाल ही में राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर के वैज्ञानिक के द्वारा “राजेंद्र सरस्वती” नामक धान की नई प्रजाति विकसित की।
- बिहार के मखाना को GI टैग दिलाने के लिए अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने एक अभियान की शुरुआत की है।
- हाल ही में बिहार के AIIMS हॉस्पिटल के द्वारा कण के इलाज के लिए स्मार्ट ओटोस्कोपे तैयार किया है।
Daily Current Affairs 21 August 2020। करेंट अफेयर्स
Discussion about this post