25 August 2020 | Top Daily Current Affairs 2020 (Hindi & English)
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बहुत जरूरी है | यह Current Affairs आने वाली परीक्षाएं जैसे UPSC Exam, State PCS Exam, SBI PO, SBI Clerk, RBI, NABARD आदि के लिए अति महत्वपूर्ण है | इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस खंड में हमने 25 August 2020 के सभी Daily Current Affairs को शामिल किया है ताकि परीक्षा की दृष्टि से कोई भी महत्त्वपूर्ण खबर छूटने न पाए।
Daily Current Affairs for UPSC Exam
महत्वपूर्ण दिन (Important Days)
- अर्थशूट दिवस – 22 अगस्त 2020
अर्थव्यवस्था (Economy)
- NSE लिमिटेड एक्सचेंज 1 सितंबर से कमोडिटी डेरिवेटिव्स विभाग में ‘सिल्वर ऑप्शन्स’ प्रस्तुत करेगा।
अंतराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स (International)
- हाल ही में बांग्लादेश सरकार ने घोषणा की है, मानसून सत्र के बाद कॉक्स बाजार के भीड़ भरे शिविरों से रोहिंग्या शरणार्थियों को भाषण चार द्वीप पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करने की योजना बना रहा है।
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स (National Current Affairs)
- हाल ही में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने नई दिल्ली में वायु सेना मुख्यालय वायु भवन में माई-आईएएफ (My-IAF) मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
- एक 1.8 किलोमीटर लंबी रोपवे सेवा, जो भारत की सबसे लंबी नदी रोपवे है, का उद्घाटन असम (गुवाहाटी और उत्तरी गुवाहाटी को जोड़ता है) में किया गया।
- हाल ही में परिसीमन आयोग के नये कार्यालय भवन का उद्घाटन नई दिल्ली में उद्घाटन आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजन देसाई ने किया।
- ‘भारत और राज्यों के लिये जनसंख्या का अनुमान 2011-2036’ प्रतिवेदन के अनुसार, यह देखा गया है कि लिंगानुपात के हिसाब से वर्ष 2011 की तुलना में वर्ष 2036 में जनसंख्या में अधिक स्त्री संख्या होने की उम्मीद है।
- हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो(BIS) ने पाइप पेयजल की आपूर्ति प्रणाली के लिए एक मानक “पेयजल आपूर्ति गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली-पाइप पेयजल आपूर्ति सेवा के लिए आवश्यकताएं” मसौदा तैयार किया है।
- 24 अगस्त 2020 को, भारत सरकार, महाराष्ट्र सरकार, मुंबई रेलवे विकास निगम और एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) ने नेटवर्क क्षमता में सुधार हेतु 500 दसलाख डॉलर की मुंबई शहरी परिवहन परियोजना-III के लिये ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये।
- तृतीयपंथी लोगों के संबंध में नीतियों, कार्यक्रमों, कानून और परियोजनाओं के निर्माण पर केंद्र सरकार को सलाह देने के लिये केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने राष्ट्रीय तृतीयपंथी व्यक्ति परिषद समिति गठित की है।
- आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशन साइंसेज (ARIES), नैनीताल 14 से 16 सितंबर 2020 के बीच ‘एयरोसोल एयर क्वालिटी, क्लाइमेट चेंज एंड इम्पैक्ट ऑन वॉटर रिसोर्से एंड लाइवलीहुड्स इन द ग्रेटर हिमालयाज’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।
राज्य करेंट अफेयर्स (State Current Affairs)
- हाल ही में पर्यटन मंत्रालय देखो अपना देश वेबिनार सीरीज के तहत “कल्चरल हेरिटेज ऑफ हैदराबादः हैदराबाद की सांस्कृतिक विरासत”, शीर्षक वाली 50वीं वेबिनार का उद्घाटन किया गया।.
- ओडिशा सरकार ने मत्स्य पालन में बायोफ्लोक प्रौद्योगिकी के माध्यम से गहन जलीय कृषि को बढ़ावा देने के लिये एक नई योजना शुरू की है ।
- हाल ही में मणिपुर के 9 वीं कक्षा के छात्र. बलदीप निंगथौजम ने कोरोबोई नामक मोबाइल गेम विकसित किया है।
- आंध्र प्रदेश सरकार महिलाओं के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिये 11 सितंबर को ‘वाईएसआर आसरा’ योजना शुरू करेगी।
बिहार करेंट अफेयर्स (Bihar Current Affairs)
- हाल ही में जदयू ने डिजिटल प्लैटफ़ार्म तैयार करने वाला देश का पहला राजनीतिक दल बन गया है।
- हाल ही में डॉ संजय प्रकाश मयूख को बिहार रग्बी फुटबॉल संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- हाल ही में भागलपुर जिला में राज्य का जीविका ऑनलाइन बाजार शुरू किया गया।
- हाल ही में बिहार में पहली बार लगभग 80 हजार सरकारी विद्यालयो में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के लिए पहली बार आचरण संहिता लागू किया गया।
- हाल ही में पंडित राजकुमार शुक्ल की 23 अगस्त को 145 वीं जयंती मनाई गयी।
- हाल ही में बिहार में सृजन महिला विकास सहयोग समिति द्वारा चलाया जा रहा सहकारी बैंक को CBI ने अवैध घोषित किया।
- हाल ही में AMRUT योजना के तहत बनाया गया पार्क का उद्धघाटन मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा पटना मे किया गया है।
- हाल ही में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा 3304 पंचायतों में शैक्षिक सत्र 2020-21 से नौवीं कक्षा का शुभारंभ विडियो कोन्फ़्रेसिंग के माध्यम से किया।
- हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा स्थापित 500 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने पटना में उदघाटन किया।
Daily Current Affairs 21 August 2020। करेंट अफेयर्स
Discussion about this post