Daily Current Affairs 2020 (Hindi & English)
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बहुत जरूरी है | यह Current Affairs आने वाली परीक्षाएं जैसे UPSC Exam, State PCS Exam, SBI PO, SBI Clerk, RBI, NABARD आदि के लिए अति महत्वपूर्ण है | इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस खंड में हमने 15 August 2020 के सभी Daily Current Affairs को शामिल किया है ताकि परीक्षा की दृष्टि से कोई भी महत्त्वपूर्ण खबर छूटने न पाए।
Daily Current Affairs Today in Hindi
महत्वपूर्ण दिन (Imprtant Days)
- विश्व अंग दान दिवस – 13 अगस्त
- भारत का 74वां स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त 2020
रक्षा (Defense)
- रक्षा उत्पादन विभाग का डिजिटल मंच सृजन / SRIJAN, जो एक वन स्टॉप खरीदारी ऑनलाइन मंच है जो विक्रेताओं को स्वदेशीकरण के लिये उपयुक्त सामान लेने के लिये पहुंच प्रदान करता है
हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा विकसित 15 उत्पादों को लांच किया। - भारतीय नौसेना ने राज्य के रक्षा गलियारे में “उत्कृष्टता का केंद्र” स्थापित करने के लिये ‘उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण’ के साथ एक समझौता किया।
अर्थव्यवस्था (Economy)
- जुलाई 2020 (जुलाई 2019 की तुलना में) माह के लिये मासिक थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आधार पर मुद्रास्फीति का वार्षिक दर – (-0.58 प्रतिशत)
- अफ्रीका के प्रमुख बाज़ारों में वित्तीय समावेशन बढ़ाने के लिए एयरटेल अफ्रीका ने Standard Chartered Bank के साथ भागीदारी की।
अंतरराष्ट्रीय (International)
- ‘एयर बबल’ समझौते के तहत किसी भी प्रकार का वैध वीजा रखने वाले भारतीय यात्री इन ग्रेट ब्रिटन, अमरीका, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात देशों की यात्रा कर सकते हैं।
- नेशनल ज्योग्राफी टीवी चैनल के द्वारा INDIA From Above कार्यक्रम लांच किया गया।
राष्ट्रीय (National Current Affairs)
- प्रतिरक्षा और जीवनशैली में बदलाव की आवश्यकता को बढ़ाने के लिये आयुष मंत्रालय द्वारा 14 अगस्त को तीन महीने चलने वाली मुहिम “आयुष फॉर इम्युनिटी” शुरू की गयी।
- भारत की जनजातीय आबादी के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति की जानकारी से संबंधित जनजातीय मामलों का मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया अपनी तरह का पहला आदिवासी स्वास्थ्य एवं पोषण डिजिटल मंच “स्वास्थ्य” लांच किया गया।
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी 40 केंद्रीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में जामिया मिल्लिया इस्लामिया शीर्ष स्थान पर रही।
- भारत का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा रेल कोच कारखाना मेधा रेल कोच कारखाना, कोंडाकल गांव, रंगारेड्डी जिला, तेलंगाना निर्माण किया गया।
व्यक्ति विशेष (Person in News)
- वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी को 13 अगस्त 2020 से नये महानिदेशक (नौसेना संचालन) नियुक्त किया गया।
- मेजर अनिल उर्स, लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत, हवलदार आलोक कुमार दुबे सेना कर्मचारी जिन्हें स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।
- गगन अरोड़ा को इंडियन अचिवर्स फोरम इंडिया के द्वारा CEO of The Year 2020 के लिए नामित किया गया।
राज्य विशेष (State Current Affairs)
- गुजरात के अहमदाबाद शहर के दो ओवरब्रिज का नाम स्व॰ अरुण जेटली और सुषमा स्वराज्य के नाम पर रखा गया।
- ओडिशा सरकार ने ‘सूरज सम्मान’ के साथ अंग दाता के परिवारों को सम्मानित किया।
- गोवा के तीन उत्पाद मैंदोली केला(मोइरा केला), हरमल मिर्च और खजे (मिठाई) को GI टैग प्राप्त हुआ।
- बिहार के भागलपुर जिला में प्रवाशी पक्षियों के अनुश्रवण को लेकर बर्ड रिंगिंग एंड मानीटरिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा अररिया जिला में रानीगंज वृक्ष वाटिका नामक चिड़ियाघर के निर्माण के लिए सहमति दी गयी।
- बिहार राज्य में प्लाज़्मा दान करने वाले लोगों को 1000 रुपया प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा।
- बिहार सैन्य पुलिस-1 पटना के द्वारा पाइप बैंड द्वारा मोतीहारी में म्यूज़िकल बैंड का आयोजन किया गया।
- बिहार के श्रम संसाधन विभाग के द्वारा बेरोजगारों के निबंधन के लिए ई-वैन की शुरुआत की गयी।
ज्ञान-विज्ञान (Science & Technology)
- वायु गुणवत्ता से संबंधित प्राचलों की वास्तविक समय में दूरस्थ निगरानी करने के लिये स्वदेशी विकसित की गयी फोटोनिक प्रणाली, जिसे प्रा. राव ततावर्ती (गायत्री विद्या परिषद-SIRC के निदेशक) और जीवीपी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, विशाखापत्तनम द्वारा AUM (एयर यूनिक-क्वालिटी मोनिटरिंग) विकसित किया गया है।
- भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने जीवाणु एवं गुआर सेम का उपयोग करके चंद्रमा पर ईंट जैसी संरचना बनाने के लिये एक स्थायी प्रक्रिया विकसित की है।
14 August 2020 | Top Daily Current Affairs 2020
Discussion about this post