(Syllabus) बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम (Bihar Public Service Commission (BPSC) Preliminary and Mains Exam Syllabus)
यह परीक्षा तीन चरणों में होती है –
1. प्रारंभिक परीक्षा (Objective questions)
2. मेंस परीक्षा (Descriptive questions)
3. साक्षात्कार/इंटरव्यू (Interview)
प्रारम्भिक परीक्षा का सिलेबस – SYLLABUS OF BPSC PRELIMS
- इसमें केवल एक प्रश्न (मार्क्स 150) पत्र होगा.
- आपको 2 घंटे का समय मिलेगा.
- प्रारम्भिक परीक्षा का प्रश्नपत्र का नाम है – सामान्य अध्ययन (General Studies)
BPSC Prelims Paper में टॉपिक्स इस प्रकार के हैं –
- सामान्य विज्ञान (General Science)
- राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की समसामयिक घटनाएँ (Current events of national and international importance)
- भारत का इतिहास और विशेष रूप से बिहार का इतिहास (History of India and especially the history of Bihar)
- सामान्य भूगोल (Geography) और विशेष रूप से बिहार का प्राकृतिक भूगोल
- भारत की राज्यव्यवस्था (Indian Polity), भारत की आर्थिक व्यवस्था और स्वतंत्रता के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में क्या-क्या परिवर्तन हुए
- भारत का राष्ट्रीय आन्दोलन और इसमें बिहार का क्या योगदान है?
- सामान्य योग्यता को जाँचने वाले प्रश्न भी सम्मिलित होंगे.
Note:- प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims) केवल एक छंटनी परीक्षा है, इसके अंक पूरी परीक्षा के ओवर आल अंक में नहीं जोड़े जाते! इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु योग्य घोषित किया जाता है.
Discussion about this post