Daily Current Affairs in Hindi
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बहुत जरूरी है | यह Current Affairs आने वाली परीक्षाएं जैसे UPSC Exam, State PCS Exam, SBI PO, SBI Clerk, RBI, NABARD आदि के लिए अति महत्वपूर्ण है | इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस खंड में हमने 7 August 2020 के सभी Daily Current Affairs को शामिल किया है ताकि परीक्षा की दृष्टि से कोई भी महत्त्वपूर्ण खबर छूटने न पाए।
Daily Current Affairs Today in Hindi
महत्वपूर्ण दिन (Important Days)
- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस – 7 अगस्त (स्थापना – फरवरी 1983)
- स्वदेशी आंदोलन की शुरुवात – 7 अगस्त 1905
अर्थव्यवस्था (Economy)
- वर्तमान में, रेपो दर – 4 प्रतिशत
- रिवर्स रेपो दर – 3.35 प्रतिशत
- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने उद्योगों की स्टार्टअप श्रेणी को प्राथमिकता क्षेत्र ऋण का दर्जा प्रदान किया।
- एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में वैश्विक प्रेषण में $ 108.6 बिलियन की गिरावट होगी।
- कुंडापुर वामन कामथ (केवी कामथ) की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन आरबीआई द्वारा ऋणों के एकमुश्त पुनर्गठन के लिए किया गया है।
- भारतीय रिज़र्व बैंक ने गैर-बैंक वित्तीय संस्थान, मध्यम वित्तीय संस्थान तथा गृह ऋण की वित्तपोषण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक बार फिर से 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त विशेष तरलता सुविधा राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) को मंजूर की है।
अंतरराष्ट्रीय (International Current)
- मालदीव औद्योगिक मत्स्य कंपनी (MIFCO) में मछली पकड़ने की सुविधाओं के विस्तार के लिए मालदीव को लाइन ऑफ क्रेडिट के रूप में भारत द्वारा यूएसडी 18 मिलियन राशि दी गई है?
- ‘हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न लिस्ट 2020’ में भारत का क्रमांक चौथा (प्रथम: संयुक्त राज्य अमेरिका) मिला।
- मार्क एंथोनी फिलिप्स गुयाना देश के नए प्रधान मंत्री बने।
राष्ट्रीय (National Current Affairs)
- राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) 7 से 21 अगस्त तक चलने वाला पहला ऑनलाइन देशभक्ति फिल्म महोत्सव आयोजित कर रहा है।
- राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत, जल शक्ति मंत्रालय ने ‘भारत जल संसाधन सूचना प्रणाली (इंडिया-WRIS)’ के नये संस्करण का प्रारंभ किया।
- भारतीय रेलवे 7 अगस्त 2020 को महाराष्ट्र के देवलाली से दानापुर, बिहार तक भारत की पहली ‘किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन’ को भेज रहा है।
- भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) और OYO कंपनी आतिथ्य उद्योग क्षेत्र के लिए एक ऑनलाइन प्रशिक्षण और प्रमाणन पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए एक साथ आए हैं।
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु संस्थान द्वारा विकसित गतिशील RTPCR कोविड प्रयोगशाला को मंजूरी दी।
- भारतीय रेलवे ने वास्तविक समय की निगरानी के लिए ओवरहेड उपकरण (OHE) निरीक्षण ऐप लॉन्च किया है.
व्यक्ति विशेष (Person in News)
- गिरीश चंद्र मुर्मू (राजीव मेहरिशी की जगह) को भारत के नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) नियुक्त किया गया।
- अजय त्यागी को फरवरी 2022 तक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मंडल (SEBI) के अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
राज्य विशेष (State Current Affairs)
24 July 2020 Daily Current Affairs। Current Affairs Hindi
- यूनिसेफ, अन्य संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, नागरिक समाज संगठनों और निजी क्षेत्र की एक संयुक्त पहल से पंजाब राज्य सरकार ने खेल और युवा सेवाओं और युवा विभाग के बीच एक साझेदारी के रूप में ‘प्राइड ऑफ पंजाब’ कार्यक्रम शुरू किया है।
Discussion about this post