Daily Current Affairs in Hindi
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बहुत जरूरी है | यह Current Affairs आने वाली परीक्षाएं जैसे UPSC Exam, State PCS Exam, SBI PO, SBI Clerk, RBI, NABARD आदि के लिए अति महत्वपूर्ण है | इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस खंड में हमने 6 August 2020 के सभी Daily Current Affairs को शामिल किया है ताकि परीक्षा की दृष्टि से कोई भी महत्त्वपूर्ण खबर छूटने न पाए।
Daily Current Affairs Today in Hindi
अर्थव्यवस्था (Economy)
- यस बैंक (Yes Bank) ने लोगों के बीच आशा जगाने के लिए ‘कुछ नया सोचो‘ नाम से एक अभियान शुरू किया है।
- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मंडल (SEBI) ने पोर्टफोलियो प्रबंधकों के पंजीकरण से संबंधित काम को विकेंद्रीकृत करने का निर्णय लिया है ताकि आवेदक अब SEBI के इन क्षेत्रीय कार्यालय के साथ सभी संचार दायर करें – कोलकाता (पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय), दिल्ली (उत्तरी), चेन्नई (दक्षिणी) और अहमदाबाद (पश्चिमी)
अंतरराष्ट्रीय (International)
- हाल ही में तूफान ‘इसायस’ का असर यूएसए (USA) में हुआ?
- लेबनान की राजधानी बेरूत में 5 अगस्त 2020 को अमोनियम नाइट्रेट केमिकल में भीषण विस्फोट हुआ, जिसका नुकसान 10 किलोमीटर दूर तक हुआ। राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली इंदिरा रसोई योजना के तहत, जरूरतमंद और गरीबों को कितने रुपए में स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिलेगा?
- सेंट पीटर्सबर्ग शहर में मई 2021 में होने वाले IAA विश्व परिषद में दिये जाने वाले प्रतिष्ठित ‘2020 IAA कम्पास चैप्टर उत्कृष्टता पुरस्कार’ IAA इंडिया चैप्टर मिला।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज को ‘फ्यूचर ब्रांड इंडेक्स 2020’ पर एप्पल कंपनी के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड का स्थान दिया गया है।
राष्ट्रीय (National Current Affairs)
- रेलवे ने भीमा नदी पर कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच साउथ वेस्टर्न जोन (दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र) का 670 मीटर लम्बाई का सबसे बड़ा पुल तैयार किया है।
- ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (JGU) और अंतरराष्ट्रीय उच्च शिक्षा अनुसंधान एवं क्षमता निर्माण संस्थान (IIHEd) संयुक्त रूप से 6 और 7 अगस्त 2020 को ‘विश्वविद्यालय को फिर से तैयार करना और परिवर्तित करना’ इस विषय पर वैश्विक सम्मेलन का आयोजन करेंगे।
व्यक्ति विशेष (Person in news)
- मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर के नए उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) नियुक्त किया गया।
- नवल किशोर राम को चार साल की अवधि के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में नए उप सचिव नियुक्त किया गया।
राज्य विशेष (State Current Affairs)
- राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली इंदिरा रसोई योजना के तहत, जरूरतमंद और गरीबों को 8 रुपए प्रति प्लेट में स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिलेगा।
- जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने संविधान विकास निधि की तर्ज पर विभागीय विकास कोष (प्रत्येक में 25 लाख रुपये) के निर्माण को मंजूरी दी है।
- पश्चिम बंगाल सरकार ने एक टेली-एजुकेशन पहल (‘बांग्लार शिक्षा दुरोभाशे’) शुरू की, जिसके तहत राज्य भर के उच्च माध्यमिक छात्र टोल-फ्री फोन क्रमांक पर संबंधित शिक्षकों से किसी भी विषय पर सवाल पूछ सकते हैं।
- छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्रहक सामाजिक सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया।
- राजस्थान सरकार ने राज्य न्यायिक सेवा में गुर्जर सहित ‘अधिक पिछड़े वर्गों’ को पांच प्रतिशत आरक्षण देने को मंजूरी दी ।